झांसी, नवम्बर 24 -- बड़ागांव थाना क्षेत्र में दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। गांव पारीछा में शादी के चार साल बाद महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। बंद कमरे में वह फंदे पर झूलती मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। गांव पारीछा निवासी बालकराम अहिरवार पंक्चर बनाने का काम करता है। उनकी सड़क किनारे दुकान है। वह पहले से शादीशुदा थे। कोई बच्चा न होने की वजह से चार पहले उनकी शादी गुरसरांय क्षेत्र की रहने वाली माधुरी के साथ हुई थी। बीती देर शाम वह अपने साले के साथ खाना खाकर दुकान गए थे। तभी माधुरी अंदर के कमरे में गई। वहां उसने फांसी का फंदा बनाया और झूल गई। काफी देर जब परिजनों को कोई आहट नहीं हुई तो उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो दंग रह गए। माधुरी फंदे पर झूल रही थी...