मेरठ, सितम्बर 21 -- दौराला क्षेत्र निवासी एक युवक की पत्नी शादी के चार दिन बाद ही उसे दिल्ली स्टेशन पर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। बिना पत्नी घर पहुंचे युवक ने परिजनों को जानकारी दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। युवक ने थाने पर तहरीर दी है। युवक ने बताया कि गांव निवासी एक युवक के साले ने 12 सितंबर को उसकी शादी दिल्ली निवासी युवती के साथ दिल्ली के ही एक मकान में कराई थी। शादी के लिए जीजा साले ने उससे रुपये लिए थे। 16 सिंतबर को उसकी पत्नी ने अपने पिता का श्राद्ध होने की बात कहते हुए उसे दिल्ली ले जाने की बात कही। वह पत्नी को लेकर 16 सितंबर की सुबह दिल्ली स्टेशन पर पहुंच गया। दिल्ली स्टेशन पर पहले से मौजूद चार युवकों ने उसे बातों में उलझाया और एक युवक उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया। वह पत्नी की तलाश करते हुए दिल्ली में उस घर पर पहुंचा...