गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- उचकागांव। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरमा गांव से कुछ लोगों ने शादी की नीयत से गांव की 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया। घटना पांच अक्टूबर की देर रात की है, जब घर के सभी सदस्य घर के अंदर सोए हुए थे। काफी खोजबीन के बाद जब किशोरी का पता नहीं चला तो मामले में अपहृत किशोरी की मां के आवेदन पर थाना क्षेत्र के गुरमा नवका टोला के अजीत कुमार, गुरमा पूरब टोला के रवि कुमार, करण कुमार, सबरू प्रसाद, संदीप कुमार व मालती देवी के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...