सीतामढ़ी, दिसम्बर 3 -- परिहार। थाना क्षेत्र के गांव से शादी की नीयत से 12वीं की छात्रा का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने एफआईआर कराई है। इसमें पीयूष कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, सविता सिंह और रमन कुमार सिंह को नामजद किया है। एफआईआर में बताया है कि पीड़िता एवं पीयूष के बीच काफी अपनापन था। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। पीयूष पीड़िता को कई बार अपने घर भी ले जा चुका है। 27 नवंबर को पीड़िता अपने घर से स्कूल के लिए निकली। देर तक नहीं मिलने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी क्रम में पता चला कि उपरोक्त आरोपियों ने शादी की नीयत या अन्य कारण से उसका अपहरण कर भगा ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...