बेगुसराय, अगस्त 12 -- वीरपुर। पर्रा पंचायत के एक गांव से 22 वर्षींया युवती का अपहरण हो गया है। वह सात अगस्त से ही गायब है। उसकी मां ने थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी पुत्री बाजार गई थी किन्तु आज तक नहीं लौटी। खोजबीन के क्रम में पता चला कि पर्रा पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी वीनो साह के पुत्र 25 वर्षीय राहुल कुमार साह ने बहला-फुसला कर शादी की नीयत से उसे भगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...