मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक युवती का अपहरण कर लिया गया। मामले में युवती की मां के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें छतौनी थाना क्षेत्र के विक्की कुमार सहित तीन लोगों को आरोपित किया गया है। कहा है कि 12 नवंबर को विक्की कुमार उसके घर पर आया तथा उसकी पुत्री से बातचीत करने लगा। इस दौरान वह मजदूरी करने के चली गई। शाम में जब वह घर पर आई तो उसकी पुत्री घर पर नहीं थी। पूछताछ करने पर पता चला कि विक्की कुमार शादी की नियत से उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। इसके आधार पर वह परिवार के सदस्यों को आरोपित विक्की के घर पूछताछ करने के लिए भेजा तो अन्य आरोपितों ने गाली-गलौज व मारपीट कर धमकी देकर भगा दिया। थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली ग...