मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- बोचहां। हथौड़ी थाने के एक गांव से सोमवार को शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। इससे आक्रोशित लड़की के भाई ने चचेरी भाभी को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, महिला को थाने पर ले गई। बंधक बनाने के आरोप में महिला के भाई को गिरफ्तार कर लिया। अपहृत लड़की के भाई ने पुलिस को बताया कि उक्त महिला अपने भाई से शादी कराने के लिए उसकी 13 वर्षीया बहन को बहला फुसलाकर अगवा कर मायके ले गई। थानेदार विक्की कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। महिला और युवक से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...