बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। करंडे थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है। थाने में घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज नहीं लेने पर नाबालिग के पिता ने गुरुवार को एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पिता ने बताया कि 12 साल की पुत्री दो दिन पहले छत पर सोने गयी थी, तभी से गायब हो गई है। खोजबीन करने पर पता चला कि गांव का ही एक युवक शादी की नीयत से पुत्री को भगा ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...