सीतामढ़ी, जून 18 -- बाजपट्टी। शादी की नीयत से अलग-अलग जगहों से दो नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। दोनों मामलों में थाना में दो केस दर्ज हुई है। पहली एफआईआर में अपहृता के पिता ने सुरसंड निवासी रहास शेख को आरोपित करते हुए कहा है कि उसकी पुत्री जब बैंक ऑफ बड़ौदा के हरपुरवा शाखा में काम से गई थी इसी दौरान पहले से घात लगाए आरोपी ने उसका अपहरण कर फरार हो गए। वही दूसरी एफआईआर में अज्ञात को आरोपित करते हुए अपहृता के भाई ने कहा है कि 14 जून को साढ़े ग्यारह बजे उसकी बहन घर से बाहर गई थी। इसी क्रम में उसका अपहरण कर लिया गया। पुलिस उक्त दोनों मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...