बगहा, मई 1 -- बेतिया। शहर के एक मोहल्ले से शादी की नीयत से एक किशोरी का अपहरण कतिपय तत्वों ने कर लिया है। किशोरी योगापट्टी थाना के एक गांव की रहने वाली है, जो बेतिया में अपने रिश्तेदार के घर रह कर पढ़ाई करती थी। मामले में किशोरी के चाचा ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा । किशोरी के चाचा ने रणधीर यादव समेत कई अन्य पर अपहरण करने और इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। वही मनुआपुल थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। वह खाना खाकर रात को घर पर सोई थी। सुबह घर वाले जगे तो अपने बिस्तर पर नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका अता पता नहीं चला। मामले में किशोरी के पिता ने मनुआपुल थाना में अपहरण की एफआईआर दर्ज करा...