मधुबनी, मई 19 -- शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर एक युवती का एक युवक द्वारा कथित अपहरण करने का मामला सामने आया है। घटना भेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। लड़की का अपहरण 11 मई को उस वक्त कर लिया गया जब वो अपने गांव स्थित मंदिर पूजा करने गई थी। इस संबंध में अपहृत लड़की की नाना ने शुक्रवार शाम भेजा थाना में एफआईआर कराई है। भेजा थाना के ही एक गांव के एक युवक सहित उसके परिवार के पांच लोगों को नामजद किया गया है। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर ने बताया कि अपहृत युवती को महिला पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया है। शनिवार को मेडिकल जांच तथा बयान के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...