भागलपुर, जुलाई 12 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से अपहृत लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर उसे बरामद किया गया। लड़की घर से भागलपुर जाने की बात कहकर निकली थी। जिसके बाद लौटकर नहीं आई। इसके बाद उसके परिजनों ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि लड़की को बरामद कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...