बगहा, सितम्बर 27 -- बैरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव से शादी की नीयत से एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर लिया गया है। लड़की के मां के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में दो को नाम या दारू पी बनाया गया है। बताया जाता है कि लड़की की मां और उसका पिता बाहर कमाने गए थे। तभी हट सरैया निवासी रवि माझी अपने दोस्त श्रवण कुमार के साथ बाइक से लड़की के घर आ पहुंचा । मां का आरोप है कि उसकी बेटी को बहला फुसलाकर दोनों बाइक पर बैठाकर भाग गए । जब लड़की के माता-पिता शाम को घर आए तो देखा उसकी लड़की नहीं थी। उसने कहा कि हाट सरैया निवासी रवि मांझी अपने दोस्त श्रवण कुमार के साथ कर लिया है। इसकी जानकारी के बाद पीड़िता की मां आरोपी के घर जाकर शिकायत करने लगी। जिसपर आरोपी के परिजनों ने लड़की के माता-पिता को भी पीट कर घायल ...