चतरा, मई 13 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल गांव के हरिजन टोला में एक हृदय विदारक घटना हुई। यहां हीरामण भुईयां अपने गोतिया ठकुरी भुईयां के यहां शादी समारोह में भाग लेने आया था, लेकिन सीढ़ी से उतरते समय उसका पैर फिसल गया और नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हीरामन क्षत्तीसगढ़ में काम करता था। लेकिन गोतिया की शादी को लेकर बाहर काम छोड़ कर वह आया था। घर में मडवा मटकोड़ का रस्म के साथ खुशी का माहौल था लोग मरवा के रस्म में नाच गा रहे थे। एक दूसरे को हल्दी लगाकर खुशी जाहिर कर रहे थे। मडवा मटकोर कार्यक्रम में हीरामन भी नाच गान। अचानक दस बजे रात खुशी गम में तब्दील हो गया। घर वालों ने बताया कि मडवा कार्यक्रम में नाच गान करने के बाद हिरामन रात को दस बजे के आस-पास शिढी से नीचे उतर रहा था इसी बीच उसका पैर खाली स्थान ...