गढ़वा, अप्रैल 16 -- गढ़वा। विशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र के अमहर खास स्थित अमहर टाड़ी में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की ओर से एक कन्या के घर जाकर शादी का पूरा सामान पहुंचाया गया। उक्त अवसर पर सोसाइटी के कर्मचारियों ने गोदरेज, फोल्डिंग बेड, तोषक, रजाई, तकिया, बेडशीट, मच्छरदानी, गैस चूल्हा, सिलेंडर, स्टील बर्तन, डब्बू सेट, कुकर सहित अन्य सामान दिए गए। सोसाइटी के मुख्य पदाधिकारी विभूति पांडेय ने बताया कि कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी का उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहायता प्रदान करना है। जो माता-पिता अपनी बेटियों की शादी आर्थिक तंगी के कारण नहीं कर पाते उनकी सही जानकारी लेकर संस्था उनके घर जाकर मदद करती है और विवाह में ज़रूरी सामान उपलब्ध कराती है। मौके पर संस्था के अवधेश पासवान, विकास तिवारी, अजय वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और ग...