मधुबनी, जून 12 -- बासोपट्टी। बासोपट्टी थाना के मझौरा नया टोल निवासी मो सतार अंसारी को अपने साला का बेटा आजाद की लव मैरेज शादी का विरोध करना ही महंगा पड़ गया और मौत का कारण बन गया। सतार ने इस शादी का विरोध कर रहा था। जो लड़की पक्ष वाले को मंजूर नहीं था। इस घटना को लेकर थोड़ी देर के लिए मृतक के परिजनों ने सड़क जाम भी मझौरा में किया। लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर सड़क जाम हटा दिया गया। दोनों प्रेमी जोड़े को बकरीद के एक दिन बाद आठ जून कि रात्रि में करीब 10 बजे ग्रामीणों ने लड़की के साथ गांव के पच्छिमी इलाकें में पकड़ा था। उसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर लड़का को पकड़वाकर थाना भेजवा दिया। नौ जून को दिन में दोनो पक्षों कि पंचायती हुई। जिसमें दोनों कि शादी कराने कि सहमति बनी। फूफा के यहां आया था युवक, करा दी गयी शादी लोगों ने बताया कि मृत...