सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- बाजपट्टी। शादी का प्रलोभन देकर युवती का यौन शोषण कर गर्भवती बना देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक ने मीठी-मीठी बातें कर उसे अपने झांसे में लेकर उसका यौन शोषण करने लगा। जब वह गर्भवती हो गई तब 09 नवंबर को मंदिर में शादी करने की बात कहकर बाइक से सीतामढ़ी ले जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसे बाइक से उतारकर फरार हो गया। पीड़िता तीन माह की गर्भवती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...