बगहा, जनवरी 22 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नौतन के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय युवती से शादी तय होने के बाद 5 लाख 10 हजार रुपया एडवांस लेने पर भी शादी से इनकार करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि लड़की का यौन शोषण भी किया गया है। नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि लड़की की शिकायत पर लक्ष्मीपुर गांव निवासी गुड्डू यादव समेत सात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। छानबीन में दोषी पाए गए लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर में लड़की ने बताया है कि उसकी शादी गुड्डू यादव से तय हुई थी। उसके पिता ने जमीन बेचकर लड़के के पिता राजेन्द्र यादव को घर बनवाने के लिए पांच लाख 10 हजार रुपया दे दिया। जून 2025 में शादी की तिथि निर्धारित थी। पिता जब दिन फाइनल करने के लिए गए तो कहा गया कि घबराइए नहीं शादी हो जाएगी। इस दौरान ...