सीतामढ़ी, जुलाई 17 -- सुरसंड। नगर पंचायत क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने सुरसंड थाना में एफआईआर कराई है। जिसमें नगर पंचायत वार्ड संख्या पांच निवासी वीरेंद्र राउत के पुत्र राजू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा गया है। एफआईआर के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता से इंस्टाग्राम और फोन के माध्यम से संपर्क साधा और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाईं। बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ, और इसी दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीते 13 जुलाई की रात आरोपी उसके घर ...