मथुरा, सितम्बर 18 -- मथुरा। थाना सुरीर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ समुदाय विशेष का युवक छह साल से शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर युवती के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करा मामले की जांच कर रही है। सुरीर क्षेत्र के एक गांव निवासी 23 वर्षीय युवती ने बुधवार को तहरीर दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि करीब छह वर्ष पहले आशीष खान निवासी गांव सुल्तानपुर उसके गांव में काम करने आया था। इस दौरान दोनों की मुलाकात हो गयी थी। इस दौरान उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद वह पीड़िता को डरा धमका कर बार-बार गलत काम करने लगा। इसका विरोध करते हुए शादी का दबाव बनाने पर गाली गलौज, मारपीट करते हुए शारीरिक, मानसिक शोषण करन...