बगहा, फरवरी 25 -- बेतिया। लौरिया के एक गांव में मामा के घर रह रही 22 साल की युवती को प्रेम प्रसंग व शादी का झांसा देकर यौन शोषण के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मंजीत राम व उसके दो परिजनों के को आरोपित किया गया है। आरोपी मंजीत राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच दारोगा प्रियंका रंजन कर रही हैं। कांड में दोषी पाए गए लोगों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर में पीड़िता ने बताया है कि वह बचपन से ही मामा के घर रहती है। गांव का मंजीत राम (20) उससे प्रेम करता था। पिछले तीन साल से शादी का झांसा देकर रिलेशनशिप में था। वह गर्भवती हुई तो धोखे से दवा देकर गर्भपात करा दिया। इधर मोबाइल लाकर दिया था। जिससे लड़की प्रेमी से बात करती थी। जानकारी होने पर मामा ने मोबाइल छीन ...