महाराजगंज, मार्च 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया क्षेत्र के एक गांव की युवती को उसी गांव का युवक शादी का झांसा दे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है की आरोपी उसी गांव का है। उसकी लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया। साथ में वह 16 हजार नगदी व सोने का जेवर लेकर गई है। उसने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी विजयनाथ, उसकी पत्नी, दिनेश व अरविन्द के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...