श्रावस्ती, सितम्बर 15 -- श्रावस्ती। शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरंट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता की तहरीर पर हरदत्त नगर गिरंट थाने में शारीरिक शोषण के आरोपी अशरफ अली पुत्र लिलऊ निवासी बक्शीगांव थाना नवाबगंज जनपद बहराइच के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि अशरफ अली ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। एक सितम्बर को मुम्बई बुलाकर अश्लील हरकत की और विरोध करने पर गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। सोमवार को गिरंट पुलिस ने आरोपी को देवरा नहर स्थित ईंट भट्ठे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंकुर वर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...