नई दिल्ली, जून 4 -- नई दिल्ली, का.सं.। संगम विहार इलाके में शादी का झांसा देकर 18 वर्षीय युवती से शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर बुधवार को संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात इंजमामुल उर्फ मुन्ना से हुई थी। इसके बाद मोबाइल फोन पर दोनों में बात होने लगी। युवती ने बताया कि मुन्ना ने शादी करने की बात कही थी। 24 जनवरी को आरोपी ने लिव-इन रिलेशनशिप एग्रीमेंट बनवाया था। शादी करने का झांसा देकर उसने जबरन युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और चला गया। युवती ने शादी करने की बात कही तो मुन्ना ने मना कर दिया। उसने युवती के साथ रहने से भी इनकार कर दिया। युवती की शिकायत पर संगम विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान...