गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम। शादी का झांसा देकर 28 वर्षीय युवती के साथ पांच साल तक दुष्कर्म किया गया। इस दौरान युवती के गर्भवती होने पर आरोपी युवक के द्वारा गर्भपात भी करवाया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईएमटी मानेसर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसकी गांव के ही रहने वाले एक युवक से वर्ष 2020 में दोस्ती हुई थी। कुछ दिन बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया, युवती के विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया। आरोप है कि युवक पिछले पांच साल से उससे दुष्कर्म कर रहा था। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई,जब आरोपी को इसके बारे में पता चलने पर दवाई देकर उसका गर्भपात करवा डाला। जांच अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरा...