हापुड़, दिसम्बर 1 -- गंगा नगरी निवासी युवक को शादी कराने के नाम पर 60 हजार रुपये की रकम हड़प ली। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित विनोद ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। अभी उसकी शादी नहीं हुई है। उसने बताया कि पिछले दिनों वह मजदूरी करने के लिए गया था। वहां पर एक व्यक्ति और उसकी मां ने उसको शादी कराने की बात कहीं। पीड़ित ने इसके लिए 60 हजार रुपये का खर्चा होने की बात कहीं। पीड़ित ने उनको रुपये दे दिए। पीड़ित ने बताया कि अब वह शादी करने की बात करने के लिए आरोपियों के पास पहुंचा तो आरोपियों ने शादी कराने से मना कर दिया। पीड़ित ने रुपये मांगे तो आरोपियों ने देने से मना कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। प...