लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, संवाददाता कृष्णानगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने किशोरी से दुराचार करने के आरोप में शिक्षक को पकड़ा है। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि केसरीखेड़ा निवासी दिनेश कुमार को रामदासखेड़ा के पास से पकड़ा गया। आरोपित ने शादी करने का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया था। जिसके बाद शादी करने से मुकर गया। दबाव डालने पर पीड़िता को धमकी दी थी। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने राजाजीपुरम निवासी शुभम शर्मा को नई जेल तिराहे के पास से दबोचा। किशोरी को बहला कर ले जाने के बाद आरोपित ने दुष्कर्म किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...