सीतामढ़ी, अक्टूबर 9 -- सीतामढ़ी। सोनबरसा थाना क्षेत्र मे शादी का झांसा देकर यौन शौषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने सोनबरसा पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी मे सुरसंड थाना क्षेत्र के विरख गांव निवासी गुलशन कुमार, उसके पिता योगेन्द्र पासवान व मां को आरोपी बनाया है। तीन वर्ष से आरोपी लड़के के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। आरोपी शादी करने की बात कह रहा था। शादी के नाम पर लगातार यौन-शोषण कर रहा था। जब शादी करने के लिए दबाव बनायी, तो वह शादी करने से इंकार कर दिया। सोनवरसा पुलिस की पीएसआई निधी राज के द्वारा पीड़िता की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद सदर अस्पताल मे मेडिकल जांच करायी है। आईओ निधी राज ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...