बगहा, जून 14 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के एक गांव में शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है। घर में पकड़े जाने पर युवक के परिजनों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।घटना 9 जून की है।मामले में लड़की की मां ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।इसमें चेगौना गांव निवासी आर्यन इरशाद समेत कासीम अंसारी,इरफान अंसारी,रौशनी खातून,नेसार अंसारी,फरजाना खातून समेत अन्य को आरोपित किया गया है। आरोपित आर्यन इरशाद उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा।शादी की बात करने पर वह इंकार कर गया।इधर,घटना के दिन वह घर में अकेली पाकर उसकी पुत्री से छेड़खानी करने लगा।उसे रंगेहाथ घर मे ही पकड़ लिया गया।इसपर उसके घर वाले हरवे हथियार से लैस होकर आए और मारपीट कर उसे छुड़ा ले गए। आरोपियों ने जान से मार देने की घमकी भी दी।प्रभारी थानाध्यक...