देवरिया, मई 31 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शादी का झांसा देकर एक युवक युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा। मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित छह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज की है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में कही है कि उसी के गांव का रहने वाला एक युवक उसके साथ शादी करने की बात कही। जिसके बाद वह उसे बहला फुसला कर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसने आरोप लगाया है कि उसके पेट में आठ माह का गर्भ ठहर गया। जब उसने आरोपी युवक को गर्भ ठहरने की बात को बताया तो वह 21 मई को गोरखनाथ मन्दिर में विवाह करने की बात कह कर अपनी मां, एक भाई और भाभी के साथ ही कुछ अन्य लोगों के साथ उसे गोरखपुर लेकर गया। जिसके बाद गोरखपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर जबरन उसका गर्भपात करा दिए।...