रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- किच्छा, संवाददाता। शादीशुदा युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उससे 4.5 लाख रुपये ठग लिए। जब युवती ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल फोन बंद कर लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बलवंत कॉलोनी, किच्छा निवासी जगजीत कौर पुत्री महेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कश्मीर सांगवान उर्फ केशव पुत्र भगवान सिंह सांगवान निवासी ग्राम चंदेनी, चरखी दादरी (हरियाणा) ने शादी का झांसा देकर उससे 4.5 लाख रुपये ले लिए। आरोप है कि जब उसने रुपये लौटाने की मांग की तो आरोपी टालमटोल करने लगा। सख्ती करने पर उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। जानकारी करने पर पता चला कि युवक शादीशुदा है और पहले भी कई लड़कियों के साथ धोख...