आगरा, नवम्बर 12 -- सदर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवक द्वारा महिला और उसकी बेटी से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। उस पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने का भी आरोप है। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि कई वर्ष पहले रचितराज नामक युवक ने उनकी बेटी से फोन पर संपर्क किया। खुद को आईएएस की तैयारी कर रहा छात्र बताया। धीरे-धीरे दोस्ती कर ली। विश्वास जीतने के बाद उसने अलग-अलग बहानों से पैसे मांगना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार पिछले आठ वर्षों में युवक ने लगभग 18 से 20 लाख रुपये हड़प लिए। जिनकी डिटेल व साक्ष्य उनके पास हैं। जब पीड़िता ने रुपये वापस मांगे तो युवक ने धमकी देना शुरू कर दिया। डराने धमकाने लगा। कहा कि शिकायत की तो बेटी पर तेज...