फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। ऑनलाइन वैवाहिक विज्ञापन ऐप पर संपर्क कर एक युवती से शादी का झांसा दिया गया और गिफ्ट भेजने के नाम पर एक लाख 36 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। बल्लभगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी निवासी रामेश्वर तिवारी की बेटी साक्षी तिवारी ने पुलिस को बताया कि 15 मार्च 2025 को उसकी मुलाकात एक युवक से भारत वैवाहिक विज्ञापन ऐप पर हुई, जिसने खुद को समेश रिचर्ड बताया। उसने बताया कि वह जर्मनी में रहता है और उसकी मां बेंग्लुरु की रहने वाली है। बातचीत बढ़ने पर उसने साक्षी से व्हाट्सएप नंबर मांगा और फिर दोनों में चैटिंग शुरू हो गई। 9 अप्रैल को समेश ने बताया कि वह जल्द भारत आ रहा है और साक्षी के लिए गिफ्ट भेज रहा है। उसने गिफ्ट की तस्वीरें और एक ट्रैकिंग लिंक भी भेजा, जिसमें सोने के आभूषण, डॉलर और कपड़े दिखाए गए। 11 अप्रैल की सुबह साक्षी...