रुडकी, फरवरी 19 -- युवती ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने युवती के परिजनों के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश के एक गांव निवासी परिवार भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव में रहकर अपना जीवन यापन कर रहा है। परिवार की एक युवती ने तहरीर देते हुए एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए जाने तथा घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नासिर निवासी गजरपुर थाना झिझाना जनपद शामली व हाल निवासी सिसौना थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए जाने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि आरोपी के परिवार के अन्य सदस्य समीर, नसरीन, शह...