गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम के महिला थाना सेक्टर-51 में एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और बाद में उसे जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मंगलवार को महिला थाना पूर्व में केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर-23 निवासी 24 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया साल 2024 में उसकी गुरुग्राम में ही रहने वाले युवक से दोस्ती हुई थी। उसके बाद आरोपी ने अक्तूबर 2024 में दुष्कर्म किया और विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया। अक्तूबर 2024 से लगातार 28 सितंबर 2025 तक आरोपी ने सेक्टर-42 स्थित एक मकान के कमरा नंबर सात में उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। शिकायत में कहा गया है कि जब युवती ने शादी के लिए जोर दिया, तो आरोपी ने इससे इनकार कर दिया और उसे जान से मारने...