बरेली, दिसम्बर 10 -- फरीदपुर। शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। बाद में 10 लाख नकद की मांग करते हुए शादी से इनकार कर दिया। मामले में फरीदपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो एडीजी के निर्देश पर युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। फरीदपुर के एक मोहल्ले की युवती के बुलंदशहर के अनूप शहर के डरोरा निवासी सचिन से प्रेम संबंध हो गए। दो जुलाई को सचिन युवती को फरीदपुर से अपने साथ ले गया। उसने रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के पास एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 26 सितंबर को युवती के परिवारवालों ने बुलंदशहर जाकर रिश्ता तय करने के लिए सचिन का टीका किया। 27 अक्तूबर को युवती के परिजन सगाई की तिथि तय करने बुलंदशहर गए। इसी दौरान सचिन और उनके परिवार वालों ने दहेज में 10 लाख नकद...