पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पूरनपुर। शादी का झांसा देकर एक युवक ने प्रेमिका के साथ दुराचार किया। गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोप युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के एक मोहल्ले में युवती किराए पर रहती है। पांच साल पहले शाहजहांपुर के निगोही के रहने वाले राजन पुत्र राजकुमार से फोन पर संपर्क हो गया। दोनों में प्रेम प्रसंग चलने लगा। राजन ने युवती से शादी करने का वायदा किया। युवती उसके प्रेमजाल फंस गई। राजन ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इससे वह गर्भवती हो गई। कुछ दिन बाद शादी करने की बात कहते हुए राजन ने युवती को दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। कुछ दिन बाद युवती ने फिर उससे शादी करने को कहा। राजन ने मना करते हुए उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि 12 अक्टूबर को राजन ने जान से मारने की नियत से युवती के सिर ...