बिजनौर, नवम्बर 19 -- थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र की एक युवती ने हल्दौर के पैजनिया निवासी एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी ने पहले फोन पर लगातार बातचीत कर उससे दोस्ती बढ़ाई और फिर शादी का वादा करके विश्वास में ले लिया। युवती के अनुसार युवक ने उसे भरोसे में लेकर चांदपुर स्थित एक होटल में बुलाया, जहां उसने उसके साथ गलत काम किया। पीड़िता ने बताया कि जब उसने शादी की बात दोहराई तो आरोपी युवक ने साफ इंकार कर दिया और इस संबंध में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। धमकी से डरी-सहमी युवती ने आखिरकार परिजनों को सारी बात बताई। परिजन युवती को साथ लेकर हल्दौर थाने पहुंचे, जहां पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। उधर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तहरीर रोहित के खिलाफ शून्य एफआईआर दर्ज कर दी गई है। ...