प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 10 -- ढकवा। आसपुर देवसरा क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में 31 जुलाई की रात लापता हो गई। परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि एक युवक अपने चचेरे भाई की मदद से उसे शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। परिजन युवती की खोजबीन में लगे थे। शुक्रवार को युवती के पिता ने आसपुर देवसरा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक युवक अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर बहका फुसला कर उसकी बेटी को लेकर फरार हो गया है। वह उससे शादी करना चाहता है। एसओं धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...