गया, जनवरी 10 -- डोभी, एक संवाददाता। डोभी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण किया गया। पीड़िता ने डोभी थाने में आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगाई है। आरोपित झारखंड का रहने वाला है। बताया कि युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इससे वह गर्भवती हो गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपित युवक अपने किसी रिश्तेदार के घर अक्सर आता-जाता था। इसी दौरान उसकी पहचान युवती से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया। युवक ने शादी का भरोसा दिलाकर कई बार युवती का यौन शोषण किया। युवती गर्भवती हो गई तो युवक शादी करने से मना कर दिया और वह फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...