बांदा, नवम्बर 1 -- बांदा। संवाददाता शादी करने का झासा देकर फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने युवती का यौन शोषण किया। युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया और धमकी दी की किसी से बताया तो अश्लील फोटो वायरल कर देगा। इसके अलावा आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चिल्ला कस्बे के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती इन दिनों अपनी मां के साथ शहर के एक मोहल्ले में रहती है। उसके साथ गांव का धीरज दिल्ली की एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। युवक ने युवती की मां से जुलाई माह में कहा था कि उसकी बेटी पॉलिटेक्निक किए है। वह उसकी नौकरी लगवा देगा। मां युवक के झांसे में फंस गई। 30 जुलाई को युवती फाइनेंस कर्मी के पास दिल्ली पहुंच गई। युवती का आरोप है कि सोते समयं फाइनेंस कर्मी ने ...