कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- संदीपनघाट थाना इलाके की एक किशोरी ने चरवा इलाके के एक युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करने का संगीन आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने करीब छह माह तक उसे प्यार का भरोसा देकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि मन भरने के बाद युवक उसे छोड़कर भागने लगा, जिसके बाद किशोरी ने मामले की शिकायत थाने में की थी। सुनवाई न होने पर मंगलवार को उसने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। किशोरी ने बताया कि शिकायत करने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में तो लिया, लेकिन परिजनों की मौजूदगी में उसकी उम्र बढ़ाकर दिखाते हुए स्टांप पेपर पर बयान दर्ज कर थाने से ही आरोपी के साथ भेज दिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि युवक ने उसे करीब तीन महीने तक अपने घर पर रखा और लगातार दुष्कर्म करता रहा। छह नवंबर को आरोपी व उसके परिजनों ने पि...