अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी व युवती की तलाश शुरू कर दी है। कटका क्षेत्र निवासी पिता ने थाने में दिए तहरीर में कहा है कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री को खानपुर हुसैनाबाद निवासी चन्दन पुत्र स्वर्गीय रोहित निषाद ने बीते चार नवम्बर की शाम फोन के माध्यम से संपर्क कर गांव से बाहर बुलाया और बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पीड़ित पिता ने बताया कि उसने रिश्तेदारों व परिचितों के यहां काफी तलाश की, लेकिन पुत्री का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा युवती और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम गठित कर दोनों की खोज में...