कौशाम्बी, मई 6 -- कोखराज के एक गांव की युवती पति से अलग होने के बाद विदेश में रह रहे युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। लंबे समय तक दोनों साथ रहे। अब युवक धोखा देते हुए दूसरी शादी कर रहा है। इससे नाराज युवती ने उसके खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का केस दर्ज कराया है। कोखराज के एक गांव की युवती ने पड़ोसी गांव के युवक के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ गए। युवती अपने गांव में बेटे के साथ रह रही थी। इसी बीच युवती का संबंध दयाराम पटेल निवासी चमंधा से संबंध बन गया। दयाराम पटेल के साथ युवती गुड़गांव के मानेसर में रहने लगी। इसी बीच दयाराम पटेल रूस चला गया। वह वहां से युवती को रुपया भेजता था। करीब तीन से चार साल तक यही चलता रहा। युवती का आरोप है कि दयाराम पटेल ने शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध...