देवरिया, जून 21 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। युवती के गर्भवती होने पर युवक गर्भपात कराने के बाद मारपीट कर उसे भगा दिया। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला का आरोप है कि भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक उनके गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आता-जाता था। इसी बीच महिला के बेटी से युवक की नजदीकियां बढ़ गई और दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। जिसके बाद युवक ने युवती के साथ शादी करने का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती जब दो माह की गर्भवती हो गई वह युवक पर शादी का दबाव बनाई, जिसके बाद युवक शादी करने से मुकर गया और युवती को जबरन दवा देकर गर्भपात करा दिया। वहीं गुरुवार को युवक ने...