फरीदाबाद, मई 23 -- पलवल, संवाददाता। युवक को शादी का झांसा देकर पांच लाख 20 हजार रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। हथीन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आठ महिला-पुरुषों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी यशवीर सिंह के अनुसार, स्वामीका गांव निवासी प्रवीन ने दी शिकायत में कहा कि वह 39 वर्ष का है और उसकी अभी शादी नहीं हुई। दो माह पूर्व उनके घर पर गांव का ही निवासी राधे आया और कहने लगा कि आपके बेटे की शादी करा दूं, तो उसके पिता लख्मीचंद ने हां कर ली। जिसके कुछ दिन बाद आरोपी राधे अपने साथ सागर व ऊषा उर्फ सविता को उनके घर उसे व उनके मकान को दिखाने लाया। जिसके कुछ दिन बाद राधे अपने साथ मंगल नाम के व्यक्ति को लेकर आया और शादी पक्की करके चले गए। करीब 20 दिन पहले राधे ने उसके पिता लख्मीचंद को पलवल उषा के घर लेकर गया, ...