बस्ती, अप्रैल 26 -- बस्ती। पैकोलिया पुलिस ने थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग पीड़िता की मां की तहरीर पर थानाक्षेत्र के मुईली गांव निवासी अमर (24) के खिलाफ पॉक्सो, दलित उत्पीड़न व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता की मां का कहना है कि उसकी 15 साल की बेटी से आरोपी करीब एक साल से बातचीत करता रहता था। बहला-फुसलाकर व शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। शादी का दबाव बनाने पर उसके साथ गालीगलौज किया और जान से मारने की धमकी देते हुए शादी से इंकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...