कटिहार, नवम्बर 28 -- कदवा, एकसंवाददाता। कदवा थाना क्षेत्र में प्यार,धोखा और फिर गर्भपात की दवा खिलाने के नाम पर जहर खिलाकर हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिक युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, एवं गर्भपात के नाम पर जहर खिलाकर हत्या करने का प्रयास करने की शिकायत पीड़िता ने कदवा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि पीड़िता ने पंचायती में आरोपी युवक और परिजनों के नहीं आने के साथ साथ आरोपी युवक के परिजनों माता-पिता दादा दादी के सहयोग से आरोपी को फरार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का इलाज थाना के समीप एक निजी नर्सिंग होम में कराया गया है। थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया पीड़िता के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा...