देवघर, मई 11 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव से 21 वर्षीय युवक ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। मामले में पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता के 38 वर्षीय पिता ने थाना में आवेदन देकर जमुनियाटांड़ गांव निवासी युधिष्ठिर कुमार यादव पर नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया है कि युवक ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया और राह चलते अगवा कर लिया। मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर गुप्त सूचना के आधार पर नाबालिग को बरामद कर लिया गया। साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछत...