रामपुर, जनवरी 24 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जादौपुर में रहने वाली एक महिला का पति मजदूरी करता था। करीब डेढ़ साल पहले महिला अपने पति के साथ रामपुर आ गई और सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पनवड़िया में किराए के कमरे में रहने लगी। महिला एक प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करने लगी। यहां उसकी मुलाकात एक ट्रक चालक से हुई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। ट्रक चालक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने सीओ सिटी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...